दक्षिण क्षेत्र में आज शाम को होगा जलप्रदाय
दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। खान डायवर्सन योजना का गंदा पानी क्षिप्रा नदी के गऊघाट पर मिलने से नर्मदा का पानी अशुद्ध हो गया है। जिससे गऊघाट प्लांट पर जलापूर्ति की कमी हो गई है। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को पानी की टंकियां पूर्ण क्षमता से नहीं भर पाई है। शहर में पेयजल सप्लाय व्यवस्था को बनाए रखने के लिये नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने निर्णय लेते हुए आज उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सुबह नियमित समय पर जलप्रदाय करने और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में शाम 7 से 8 बजे के बीच जलप्रदाय का निर्णय लिया है। दोनों क्षेत्रों में जलप्रदाय गंभीर डेम के माध्यम से की जाएगी।