कॉसमॉस माल और श्रीकृष्ण कालोनी से चोरी हुई बाइक

दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। शहर में बाइक चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम दिखाई दे रही है। अब जीवाजीगंज थाना क्षेत्र की श्रीकृष्ण कालोनी से यश पिता जगदीश नलवाया की घर से बाइक चोरी होना सामने आया है। वहीं नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के आनंदनगर में रहने वाले दिनेश पिता भंवरपालसिंह की बाइक बदमाश कॉसमॉस माल के सामने से चुराकर ले गये। दोनों थानों की पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। कुछ दिनों पहले नानाखेड़ा और नीलगंगा पुलिस ने पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार कर एक दर्जन से अधिक बाइक बरामद की थी, जिसके बाद लगने लगा था कि वाहन चोरी की वारदातों में कमी आयेगी, लेकिन बाइक चोरी करने वाले बदमाश लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे है।

Author: Dainik Awantika