शेयर मार्केट में भारी गिरावट : गौतम अडानी को 66 हजार करोड़ तो अंबानी को 36 हजार करोड़ का नुकसान
ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली
शेयर मार्केट में बीते कारोबारी दिन भारी गिरावट देखने को मिली। इससे निवेशकों को 14 लाख करोड़ का भारी नुकसान हुआ है। गिरावट की वजह से न सिर्फ निवेशकों को बल्कि बड़ी-बड़ी कंपनियों के मालिकों की संपत्ति में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। दुनिया के दिग्गज कारोबारियों में शामिल अंबानी और अडानी की कमाई पर भी शेयर मार्केट के टूटने का असर हुआ है।
एक ओर जहां अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को 66,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ और वो 100 अरब डॉलर के क्लब से बाहर हो गए तो वहीं दूसरी ओर देश की सबसे वैल्युएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को भी 36,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। आइए बताते हैं दोनों की नेटवर्थ एक दिन में कितनी घट गई। भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का दिन निवेशकों के लिए बुरा साबित हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1046 अंक तक फिसला, तो वहीं निफ्टी 388 अंक तक टूट गया।