इंदौर सहित मालवा में आज भी कोल्ड-डे, दो दिन से रात का पारा 9 डिग्री पहुंचा

ब्रह्मास्त्र इंदौर। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का असर प्रदेश में हो रहा है। सर्द हवा के आगोश में मध्य प्रदेश पूरी तरह आ चुका है। इंदौर की बात करें तो बीती दो रातों से पारा 9 डिग्री तक जा पहुंचा है। मौसम धीरे-धीरे सर्द होता जा रहा है।दिन में सर्द हवाएं कंपकंपी का एहसास करा रही हैं। हाड़ कपा देने वाली सर्दी रात के समय लोगों को घरों के अंदर रहने पर मजबूर कर रही है। रविवार सुबह आसमान साफ रहने से सूरज जल्दी तो निकला, लेकिन सर्द हवाओं का असर बना हुआ है। सोमवार की सुबह तो सूर्य देव ठीक ढंग से प्रकट नहीं हुए यानी धूप निकलना और कम हो गई।
बीती रात को उत्तरी हवाओं का जोरदार असर देखा गया। रात के समय पारा 9 डिग्री पश्चिम क्षेत्र और पूर्वी क्षेत्र में 7 डिग्री तक आ पहुंचा। रविवार इस सीजन का पहला कोल्ड डे माना गया है। दिन का तापमान 20 डिग्री के करीब चल रहा है, जो कि सामान्य से कम है। जब भी रात का पारा 10 डिग्री से नीचे रहता है, तब कोल्ड डे माना जाता है। सर्दी से बचने के लिए लोग घरों में हीटर का उपयोग कर रहे हैं, वहीं शाम के समय गली-मोहल्लों में कुछ जगह अलाव भी लोगों ने जलाए हैं। स्वेटर, शॉल, मफलर के साथ ही लोग दिन में भी घर से बाहर निकल रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में सर्द हवाओं का असर इसी प्रकार रहेगा। हालांकि पारा और ज्यादा गिरने के आसार फिलहाल नहीं है।