जल की आवश्यकता को लेकर गाँव गाँव विभिन्न आयोजन हो रहे
रुनीजा। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान केन बेतवा लिंक परियोजना तथा पार्वती, काली सिंध ,चंबल लिंक परियोजना के महत्व तथा जल की आवश्यकता पर ग्राम ग्राम विभिन कार्यक्रम आयोजित किए जिसके अंतर्गत कलश यात्रा, दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक, आदि आयोजन को लेकर ग्राम ग्राम यात्रा निकाली जा रही है। इसी कड़ी ग्राम पंचायत लोहाना कलश यात्रा निकाल जनसवाद कार्यक्रम का आयोजन किया यात्रा का स्वागत पंचायत परिवार की ओर से सरपंच नारायण यादव कि पँचायत परिवार ने किया। कार्यक्रम जन अभियान परिषद की ब्लॉक समन्वयक श्रीमती रेणुका श्रोत्रिय, जल संसाधान विभाग से उपयंत्रि कपिल अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में आयोजित किया।जिसके अंर्तगत नगर की महिलाओं ने ढोल धमाको के साथ कलश यात्रा निकाली गई । यात्रा के साथ चल रहे प्रचार रथ के माध्यम से परियोजना पर बनी शॉर्ट फिल्म भी ग्राम वासियो दिखाई गई। जनपद सदस्य जुझार सिह राठौर , सरपंच नारायण कोदिया ने संबोधित किया।जन अभियान परिषद के अधिकारोयो द्वारा पार्वती, चम्बल, कालीसिंध लिंक परियोजना के बारे में बताया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और नवाकूर संस्था के इंदर सिंह भाटी, मुकेश शर्मा प्रशासनिक अधिकारी , पंचायत समन्वय अधिकारी निर्भय सिह चोहान , मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्रा तथा परामर्शदाता अर्जुनसिंह डोडिया किलोली , दिनेश पाठक, जीवन शर्मा , शुभम, और सरपंच सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीण जन उपस्थित थे।