अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 18 ओटीटी प्लेटफार्म पर बैन

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आज अश्लील कंटेंट प्रसारित करने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया। वहीं 19 वेबसाइट्स, 10 ऐप व 57 सोशल मीडिया हैंडल्स भी ब्लॉक कर दिए हैं। ये ऐप ओटीटी प्लेटफॉर्म व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एंटरटेनमेंट के नाम पर अश्लील व आपत्तिजनक वीडियो दिखा रहे थे। इससे पहले इन ओटीटी ऐप्स को कई बार चेतावनी दी गई थी लेकिन इनके कंटेंट में किसी तरह के सुधार नहीं किया गया। सरकार का कहना है कि 18 ओटीटी ऐप्स में से एक ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड मिल चुके हैं। हालांकि इसका नाम नहीं बताया है। दो अन्य ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड मिले हैं।
इसके अलावा इन ओटीटी प्लेटफॉर्म ने दर्शकों को अपनी वेबसाइट्स व ऐप्स की ओर आकर्षित करने बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया का भी उपयोग किया। इन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कुल मिलाकर 32 लाख से अधिक यूजर्स हैं। इससे पहले मंत्रालय ने कहा था कि उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जा रहे कंटेंट को लेकर कई शिकायतें मिली थीं।

इनकी शिकायत करने वालों में कई सांसद, विधायक, इंटेलेक्चुअल्स और समाज सेवी शामिल थे। इन शिकायतों पर गौर करने के बाद इसी साल ओटीटी प्लेटफार्म के कंटेनेट पर निगरानी के लिए एक नया नियम इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंटरमीडियरी गाइडलाइंस एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड रूल्स 2021 लाया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मुताबिकए इस एक्ट कि धारा 67, 67 ए और 67 बी में ये प्रावधान है कि सरकार आपत्तिजनक कंटेनेट को प्रतिबंधित कर सके। ऐप पर दिखाई जाने वाली सीरीज के कुछ सीन व कहानी का वीडियो बनाकर इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जाता है। वीडियो के साथ ऐप डाउनलोड करने का लिंक रहता है। ऐसे ऐप पर आने वाले ज्यादातर यूजर्स सोशल मीडिया के थ्रू ही आते हैं।