भगवान महावीर जन्मकल्याणक महामहोत्सव वास्तविक दिवस चैत्र शुक्ल त्रयोदशी 21 अप्रैल को

समस्त पूज्य संतों, समाज और संस्थाओं से अपील आग्रह निवेदन भगवान महावीर जन्मकल्याणक महामहोत्सव 2024 को वास्तविक दिवस चैत्र शुक्ल त्रयोदशी रविवार, 21 अप्रैल 2024 को पुरे विश्व में मनाएं

इंदौर। भगवान महावीर जन्मकल्याणक” महामहोत्सव के अवसर पर अपने क्षेत्रों, शहरों में रथ यात्रा, शोभा यात्रा, जन्मकल्याणक समारोह, भगवान महावीर की प्रतिमाओं का अभिषेक / महामस्तकाभिषेक, पूजन, विधान, भजन संध्या,शाम को अपने अपने घरों में 7 दिपक अवश्य लगाएं सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्ठी या अन्य आयोजन जन्मकल्याणक के वास्तविक दिवस पर ही एक साथ समंग्र जैन समाज आयोजित कर खुशीया मनाए विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने समंग्र जैन समाज से अहवान कर निवेदन किया है कि इस बार भगवान महावीर जन्म कल्याणक जैन एकता के साथ मनाया जाए ताकि सम्पूर्ण विश्व में इस पावन दिवस का संदेश जिओ और जीने दो प्रसारित हो।