लोकसभा चुनाव से पहले सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, 2 रुपये लीटर घटे दाम
ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार को आम लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने गुरुवार देर शाम पेट्रोल डीजल की कीमतों में 2 रुपये की कटौती कर दी है। नई कीमतें आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं। 22 महीने बाद तेल के दाम घटाए गए है।
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पिछले सप्ताह कहा था कि पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों (रीटेल प्राइज) में कटौती एक ऐसा फैसला है, जिस पर सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों को बहुत ठंडे दिमाग से विचार करना होगा। हाल ही में लिक्विड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की कीमतों में कटौती के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती हो सकती है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी से उपभोक्ता खर्च बढ़ेगा। डीजल से चलने वाले 58 लाख से ज्यादा भारी माल वाहनों, 6 करोड़ कारों और 27 करोड़ दोपहिया वाहनों की परिचालन लागत कम हो जाएगी।