मध्याह्न भोजन से प्राथमिक स्कूल के 25 बच्चे बीमार
कलेक्टर ने शिक्षक को निलंबित बीआरसी की जांच के आदेश दिए
ब्रह्मास्त्र उज्जैन
जिले की राजस्व तहसील झारडा के गांव आमडी कटन में शासकीय प्राथमिक विद्यालय में मध्यांह भोजन से 25 बच्चे बीमार हुए हैं। सभी को पेट दर्द एवं जलन की शिकायत होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महिदपुर में भर्ती किया गया है। एक बच्चे को नार्मल होने पर छुटटी दे दी गई शेष का उपचार जारी है। बच्चों की हालत स्थिर है। शिक्षक जुवानसिंह गरासिया को निलंबित करने एवं बीआरसी की जांच के आदेश दिए गए हैं।
गुरूवार दोपहर को स्कूल में बच्चों को मध्यांह भोजन में कडी और खिचडी खाने में दिया गया था। इस भोजन को करने के बाद बच्चों के पेट में दर्द होने लगा और कुछ बच्चे उल्टियां करने लगे। यह शिकायत कुछ ही देर में 25 बच्चों को होने लगी। बच्चे उल्टी और पेट दर्द से तड़पने लगे। प्रारंभ में तीन बच्चों को स्कूल स्टाफ महिदपुर अस्पताल लेकर पहुंचा था। जानकारी गांव में लगते ही ग्रामीण अन्य बच्चों को मैजिक वाहन से लेकर महिदपुर अस्पताल पहुंचे, जहां बच्चों को भर्ती कर उपचार दिया गया। प्रभारी बीएमओ महिदपुर डा.महेश रामपूरे के अनुसार एक बच्चे को नार्मल स्थिति होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 24 का उपचार जारी है सभी की स्थिति स्थिर है और सामान्य अवस्था की और लौटने लगे हैं। डा.रामपुरे ने बताया कि मध्यांह भोजन के बाद ही एक दम बच्चों की स्थिति बिगडी और उनमें लक्षण भी ऐसे दिखे जिससे प्रारंभिक स्तर पर कहा जा सकता है कि यह फूड पायजनिंग से हुआ है। एसडीएम अजय हिंगे के अनुसार प्राथमिक विद्यालय में कुल 48 बच्चे पंजीबद्ध हैं। गुरूवार को उन्हें स्कूल से मध्यान्ह भोजन में कडी और चावल का पुलाव खाने में दिया गया था। इसे खाने के बाद सभी 25 बच्चे बीमार हुए थे। फूड इंस्पेक्टर से खाने की सेंपलिंग करवाई गई है। इसके साथ ही घटनास्थल अवलोकन का वस्तु स्थिति का प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा जा रहा है। इधर आमडीकटन के प्राथमिक शाला में फूड प्वाइजनिंग से बीमार हुए बच्चों के प्रकरण में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर संबंधित शिक्षक जुवानसिंह गरासिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। संबंधित बीआरसी के विरुद्ध भी कार्रवाई शिक्षा विभाग कर रहा है।