जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों में सम्पत्ति विरूपण के तहत दल गठित गठित दलों का प्रशिक्षण आज

दैनिक अवंतिका (उज्जैन उज्जैन 15 मार्च। लोकसभा आम निर्वाचन के अन्तर्गत उज्जैन जिले की सातों विधानसभा सेगमेंट के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रांतर्गत मप्र सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के अन्तर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने विधानसभावार दलों का गठन किया है। गठित दल सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों में आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिये उत्तरदायी होंगे। शासकीय सम्पत्ति, सार्वजनिक उपयोग के स्थानों एवं निजी भवनों/सम्पत्ति से सम्पत्ति विरूपण हटाये जाने की कार्यवाही कर प्रतिदिन की रिपोर्ट सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग आफिसर के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय एवं एमसीसी के नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। दलों का प्रशिक्षण आज शनिवार 16 मार्च को दोपहर 12.30 बजे प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल के सभाकक्ष में आयोजित होगा। कलेक्टर ने दल के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर अनिवार्यत: प्रशिक्षण में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश के तहत सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों के तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ, नगरीय निकायों के अधिकारी, नगर निगम क्षेत्र में उज्जैन उत्तर एवं दक्षिण क्षेत्र में नगर पालिका आयुक्त, एडीएम, एएसपी, थाना प्रभारियों को दल में शामिल किया गया है। नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र के लिये दल में 9 अधिकारी, महिदपुर के लिये दल में 10 अधिकारी, तराना के लिये दल में 8 अधिकारी, घट्टिया के लिये दल में 12 अधिकारी, उज्जैन उत्तर के लिये दल में 4 अधिकारी, उज्जैन दक्षिण के लिये दल में 5 अधिकारी, बड़नगर विधानसभा क्षेत्र के लिये दल में 6 अधिकारी रहेंगे।