शराब पीने के पैसे नहीं दिये तो बदमाश ने की मारपीट

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। खाराकुआ थाना क्षेत्र में गृहश्री दुकान के सामने लक्ष्य पिता सुनील परमार निवासी महाकाल चौराहा को बदमाश सागर पिता जगदीश निवासी धोबी गली ने रोक लिया और शराब पीने के पैसे मांगने लगा। लक्ष्य ने पैसे देने से मना किया तो बदमाश ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने बदमाश के खिलाफ लक्ष्य की शिकायत पर हफ्ता वसूली करने के साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया है। नीलगंगा थाना क्षेत्र के अक्षय नगर में भी निर्मल पिता मांगीलाल माली दुकान पर सामान लेने जा रहा था, उसी दौरान एक बदमाश ने उसे रोका और शराब पीने के लिये रूपयों की मांग करने लगा, निर्मल ने मना कर दिया तो बदमाश ने मारपीट की और जेब से रुपये निकालने का प्रयास किया। नीलगंगा पुलिस ने  मामले में प्रकरण दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू की है।

Author: Dainik Awantika