हत्या करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग गाय के बछड़े का शव मिलने पर बजरंग दल ने किया चक्काजाम

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। हनुमान मंदिर के पास शुक्रवार सुबह गाय के बछड़े का शव मिलने से बजरंग दल का आक्रोश फूट पड़ा। कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर दिया और हत्या करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग शुरू कर दी। सीएसपी ने मामले में जांच का आश्वासन देते हुए 72 घंटे में आरोपियों का पता लगाने की बात कहीं। वहीं बछड़े का शव पशु चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिये रवाना किया।
माधवनगर थाना क्षेत्र के अल्कापुरी में शुक्रवार सुबह हनुमान मंदिर पास गाय के बछड़े का सिर, पैर और कुछ अवशेष लोगों ने देखे तो आक्रोशित हो गये। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को खबर मिली तो मौके पर पहुंच गये और प्रशासनिक आवासों की ओर जाने वाले मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। कार्यकर्ता सड़को पर बैठ गये थे और नारेबाजी करते हुए गौ माता के हत्यारों को गोली मारने और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। मामले की खबर माधवनगर थाना पुलिस को मिली तो सीएसपी दीपिका शिंदे, एसआई पवन वास्कले, एएसआई संतोषराव सहित पुलिस टीम पहुंच गई। उन्होने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी मांग थी कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना था कि क्षेत्र में कुछ माह के दौरान ही तीसरी घटना सामने आई है, लेकिन अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब तक गौ माता की हत्या करने वाले गिरफ्त से दूर है। सीएसपी ने मामला शांत कराते हुए 72 घंटे में आरोपियों का पता लगाने की बात कहीं। कार्यकर्ताओं का कहना था कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होने पुलिस आश्वासन के बाद माधवनगर थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया। पुलिस ने बछड़े का शव पोस्टमार्टम के लिये पशु चिकित्सालय भेजा। जहां परीक्षण के बाद शव को दफनाया गया है।