लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज 3 बजे, तत्काल लागू हो जाएगी आचार संहिता

नई दिल्ली। केंद्रीय चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है। बीते दिनों से पूरे देश को इसका इंतजार था। आज दिन में 3 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता होगी, जहां मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि 6-7 चरणों में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं। 2019 में 10 मार्च को चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था और पहला मतदान 11 अप्रैल को हुआ था। तब 23 मई को मतगणना हुई थी।
लोकसभा चुनाव के लिए देश में माहौल बन गया है। एक तरफ भाजपा के नेतृत्व में एनडीए है, तो दूसरी और कांग्रेस की अगुवाई वाला इंडी गठबंधन है।
एनडीए का चेहरा नरेंद्र मोदी हैं, जबकि विपक्ष की ओर से अभी यह तय नहीं है कि प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भाजपा आगे नजर आ रही है। पार्टी अब तक 267 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। वहीं कांग्रेस तैयारी में पीछे है।
जब अन्य दल लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति बना रहे थे और प्रत्याशियों पर मंथन कर रहे थे, तब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं।

Author: Dainik Awantika