उज्जैन में टी राजा ने कहा बिना नींव  की मस्जिद का भी एएसआई सर्वे हो

 

– जल्द लागू होगा एनसीआर, नवविवाहित 20 जोड़ों को महाकाल दर्शन कराने लाए

 

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

हैदराबाद के गोशमहल से बीजेपी के चर्चित विधायक टी. राजा ने उज्जैन में कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में अच्छा काम हो रहा है। उज्जैन में बिना नींव की मस्जिद का भी एएसआई सर्वे होना चाहिए। धार की भोजशाला में होने वाली नमाज रोकना चाहिए। 

उज्जैन शहर में महाकाल मंदिर से 1 किलो मीटर के दायरे में आने वाली नॉनवेज की कई दुकानें है। ये सब बंद होना चाहिए। टी. राजा सिंह ने उज्जैन में दावा कर कहा जल्द एनआरसी लागू होगा। इस पर सवाल उठाने वाले लोग नासमझ हैं। यह नागरिकता देने का कानून है, छीनने का नहीं। टी राजा हर साल संस्था के जरिए सामूहिक विवाह करवाते हैं। नवविवाहित जोड़ों को वे देश के धार्मिक शहरों में ले जाकर दर्शन करवाते हैं। इस बार वे 20 जोड़ों को लेकर उज्जैन आए और ज्योतिर्लिंग महाकाल के दर्शन कराए। 

केजरीवाल कह रहे एनसीआर से 

भूखमरी बढ़ेगी मैं कहता हूं कम होगी 

अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं इससे भुखमरी बढ़ेगी। मैं कहना चाहूंगा 10 करोड़ रोहिंग्या बांग्लादेशी बंगाल छोड़कर जाएंगे, इससे भुखमरी कम हो जाएगी। असदुद्दीन ओवैसी, ममता बनर्जी, केजरीवाल और दूसरे कई लोग सीएए का विरोध कर रहे हैं। इन्हें सताए हुए शरणार्थियों की फिक्र नहीं है। 

राम मंदिर बना है अभी काशी, मथुरा 

बाकी है, राहुल कांग्रेस को डुबोएंगे 

विधायक टी. राजा ने कहा अभी राम मंदिर बना है। अब काशी और मथुरा भी लेंगे। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी हमारा है। कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने के बयान पर कहा कांग्रेस में सीनियर लीडर्स को रिस्पेक्ट नहीं मिल रही। उनको राहुल गांधी ऐसा नेता मिला है, जिसके मुंह खोलने से फायदा बीजेपी को मिलता है। राहुल गांधी पर बड़ी-बड़ी रील्स बनती हैं। वे जान गए हैं कि कांग्रेस की नैया में बैठेंगे तो डूबेंगे।

–