योजना बनाते पकड़ाए, आइल चुराना कबूला

उज्जैन। पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की फिराक में निकले बदमाशों को वारदात से पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने पूछताछ में विद्युत डीपी से आइल चुराने की वारदात कबूल की है।
लालपुर के समीप हथियारों से लैस 5-6 बदमाशों की सूचना रात्रि गश्त कर रही नागझिरी पुलिस को मिली तो घेराबंदी की गई। बदमाश पुलिस को आता देख झामेश्वर महादेव मंदिर के पास गार्डन की झाडिय़ों में छुप गये। कुछ देर की तलाश के बाद पुलिस ने 6 बदमाशों को पकड़ लिया। जिनके पास से एक पिस्टल, 2 कारतूस, 2 चाकू, डंडे मिले। सभी को थाने लाया और पूछताछ शुरु की गई। बदमाशों ने कबूल किया कि वह सैफी पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की फिराक में थे। पुलिस ने हिरासत में आये सलमान पिता शरीफ 22 वर्ष निवासी नलखेड़ा हाल मुकाम गांधीनगर आगररोड, आशीष पिता श्यामलाल डाबर जाति भील 19 वर्ष, रमेश पिता गोरेलाल बंजारा 20 वर्ष निवासी कानीपुरारोड, दीपक पिता कचरूलाल बरगुंडा 19 वर्ष निवासी तिरुपतिधाम कालोनी और करण पिता रघुनाथ बंजारा 22 वर्ष कानीपुरा के साथ एक नाबालिग के खिलाफ धारा 399, 402 के साथ अवैध हथियार रखने की धारा 25 आम्र्स एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।