यातायात पुलिस ने चेकिंग के दौरान मैकेनिक को बुलाकर बुलेट से निकलवाए मोडिफाइड साइलेंसर वाहन चालकों पर लगाया जुर्माना
दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। आए दिन शहर की गलियों और सड़कों पर नवयुवक बाइक से फर्राटे भरते हुए नजर आते हैं पुलिस लगातार कार्यवाही करते हुए ऐसे लोगों को समझाइश देकर सख्त हिदायत देती है लेकिन उसके बाद भी लोग बुलेट में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण कर रहे हैं। जिनके खिलाफ यातायात पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और पुलिस ने शनिवार को कोठी रोड सहित कई चौराहे पर चेकिंग अभियान शुरू किया और गोली की तरह आवाज निकालकर राहगीर को डराने वाले चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान चार बुलेट में लगे साइलेंसर तुरंत मैकेनिक को बुलवाकर निकलवाए गये। शनिवार की शाम पुलिस की ओर से अभियान चलाकर बुलेट वाहन चालकों को पकड़ा गया।
यातायात डीएसपी दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि सभी बीट प्रभारियों को बुलेट वाहनों की जांच के निर्देश दिए गए। इस पर बुलेट वाहनों की जांच कर मोडिफाइड साइलेंसर लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है ऐसे सभी वाहनों के मोडिफाइड साइलेंसर को निकलवाए गए। इस दौरान वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही सभी वाहनों में कंपनी के ओरिजनल साइलेंसर लगवाए गए। वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने निर्देश दिए गए हैं।