तीन दिवसीय खेल स्पर्धा में 240 खिलाड़ियों ने भाग लिया

ब्रह्मास्त्र इंदौर

तीन दिवसीय खेल (स्पर्धा) में विभिन्न संस्थानों के 240 खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया गया जिसमें सिमबायोसिस यूनिवर्सिटी, सेज यूनिवर्सिटी, एक्रोपोलिस कॉलेज, एसजीएसआटीएस, आईपीएस, रेनेसा यूनिवर्सिटी, ऐमआरऐससी, डीऐवीवी, इंदौर इत्यादि रहे। पीआईएमआर पीजी कैंपस में यह आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि ओम सीनी जो कि एमपी ओलपिंक एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट हैं।

इस स्पर्धा में विभिन्न खेलों जैसे- वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, शतरंज, टेबल टेनिस (महिला और पुरुष) का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि रिंकू आचार्य, जो कि एक टे. टे. की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, अध्यक्षता प्रो. देवाशीष मलिक, वरिष्ठ निदेशक, पीआईएमआर, इंदौर ने की। इस अवसर पर सलिल सैन गुप्ता, रजिस्ट्रार, पीआईएमआर, इंदौर और प्रो. आलोक बंसल, एचओडी, आईटी विभाग, पीआईएमआर, इंदौर विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत स्पर्धा समन्वयक डॉ. आदित्य कोठारी, छात्र प्रतीक सक्सेना, शिवम कुशवाह और हर्ष गुप्ता ने किया। स्पर्धा का संचालन आयोजन सचिव राकेश सिंह, खेल अधिकारी ने किया। इस उद्घाटन समारोह को सफल बनाने के लिए प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट, इंदौर के सभी फैकल्टी और छात्र उपस्थित हुए।

You may have missed