कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अग्रणी बैंक शाखा प्रबंधक को बैंक खाता प्राथमिकता के साथ खोले जाने के निर्देश दिये

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र बुलेटिन … उज्जैन 17 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने बैंक ऑफ इण्डिया के अग्रणी बैंक शाखा प्रबंधक को निर्देश दिये हैं कि  लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के बैंक खाते प्राथमिकता से खोले जायें। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय के सम्बन्ध में पृथक से बैंक खाता खोला जाना आवश्यक है। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि बैंक शाखाओं के संदेहास्पद लेन-देन की सूचना की जानकारी प्राप्त कर विधानसभा क्षेत्रवार बैंक शाखाओं से प्राप्त कर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण को प्रेषित की जाये। निर्वाचन के दौरान व्यय निगरानी दलों द्वारा वाहनों की चेकिंग की जाती है एवं निर्धारित सीमा से अधिक नगद परिवहन करने वाले वाहनों पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वैधानिक कार्यवाही किये जाने का प्रावधान है, अत: बैंकों द्वारा निर्वाचन के दौरान नगदी के परिवहन के सम्बन्ध में समस्त बैंक शाखाओं को उक्त निर्देशों से अवगत करायें और निर्देशानुसार नगदी परिवहन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।