मप्र में रातें 10 डिग्री से कम : सबसे ठंडा नौगांव, प्रदेश शीतलहर की चपेट में, दो-तीन दिन में बारिश, लेकिन नए साल पर राहत होगी
ब्रह्मास्त्र भोपाल। उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं की रफ्तार धीमी पड़ने से मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में ठंड से मामूली राहत मिली है। अधिकांश इलाकों में रात का पारा 6 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ है। सभी शहरों की बात की जाए तो रात का पारा 10 डिग्री से कम पर बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि अगले 24 घंटे में मौसम में बदलाव होगा। कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिल सकती है। ग्वालियर का रात का पारा 2 डिग्री के आसपास है। नौगांव में पारा 1.3 डिग्री सेल्सियस है। इंदौर, भोपाल और जबलपुर में रात के तापमान में मामूली बढ़त आई है। 25 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। इसके बाद रात और दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के अनुसार 25 दिसंबर के आसपास ग्वालियर-चंबल में हल्की बारिश की संभावना है। खजुराहो, नौगांव, सिवनी, उमरिया और ग्वालियर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां मौसम विभाग ने सीवियर कोल्ड वेव (अति शीतलहर) घोषित किया है। भोपाल समेत 9 जिले सुबह तक कोल्ड वेव (शीतलहर) की चपेट में रहे। भोपाल के अलावा रीवा, मंडला, सागर, सतना, दतिया, खंडवा, खरगोन और रतलाम में भी ठंडी हवाएं चल रही हैं। कुछ इलाकों को छोड़ दिया जाए तो न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के नीचे बना हुआ है।