जहरीला पदार्थ खाने वाले नाबालिग की 3 दिन बाद मौत

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र बुलेटिन
उज्जैन। बडऩगर मार्ग ग्राम नलवा में रहने वाले हर्षित पिता अमरसिंह सिसौदिया 16 वर्ष ने तीन दिन पहले खेत पर जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान शनिवार–रविवार रात उसकी मौत हो गई। मामले में चिंतामण गणेश थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया कि हर्षित कक्षा 10 वीं में पढ़ता था। उसकी कुछ दिन पहले ही परीक्षा खत्म हुई है। थाना प्रभारी बल्लू मंडलोई ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही छात्र के जहरीला पदार्थ खाकर जान का मामला स्पष्ट हो पायेगा।

Author: Dainik Awantika