खंडवा में भीषण आग से किसान का घर खाक, 4 लाख कैश, सामान और पशु भी जिंदा जले
खंडवा। देर रात घर में सभी गहरी नींद में सो रहे थे। तभी अचानक से गर्म लपटों का एहसास हुआ। देखा तो सभी के होश उड़ गए। पूरे घर में भीषण आग की लपटें थी। परिवार के सदस्यों को छोड़कर सबकुछ आंखों के सामने जलता रहा और मैं देखते रहा। यह बात आग से पीड़ित किसान श्रीराम मार्को ने जाहिर की।
पिपलोद थाना क्षेत्र के ग्राम बामंदा में शनिवार-रविवार की रात अचानक से दो माकनों में आग लग गई। आग इतनी विकराल हा गई कि पशुओं के बाड़े में भी पहुंच गई। जिसमें पशु भी जिंदा जल गए। घटना की सूचना मिलते ही पिपलोद थाना प्रभारी एसएन पांडे अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। फायर फाइटर बुलवाई।
हालांकि फायर फ़ाइटर पहुंचने से पहले ही मकान जलकर खाक हो गए थे। ग्रामीणों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। टीआई पांडे ने बताया आग से घर, मवेशी, सोना, चांदी के जेवरात और रुपये खाक होने की बात सामने आई है। बामंदा गांव में आधी रात को किसान श्रीराम मार्को और रामलाल पटेल के घर में आग लग गई।
घर में सो रहे लोगों की नींद खुली तो वो जान बचाने के लिए भागे। आग इतनी भीषण थी कि वो घर और बाड़े से न तो नकदी, जेवरात निकाल पाए और न ही मवेशियों को बाहर निकाला जा सका। 11 बकरियां, दो गाय, बैल सहित अनाज और गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।
किसान श्रीराम ने चना की उपज बेची थी, जिसकी नकदी करीब चार लाख रुपये घर में रखे थे, ये भी चपेट में आए हैं। नोट की कुछ गड्डियां पूरी तरह जल गई तो वहीं कुछ नोट अधजले मिले हैं। राजस्व अमला भी पीड़ित परिवार के घर पहुंचा और पंचनामा कार्रवाई की गई।