हम किसी व्यक्ति के लिए नहीं संगठन के लिए काम कर रहे हैं- जिला संयोजक डॉ. चौहान
तराना। हम सब भाजपा संगठन के कार्यकर्ता है तराना विधानसभा का संगठन उज्जैन जिले में सबसे मजबूत संगठन है लेकिन विगत 10 वर्षों में भाजपा को यहां जो असफलता मिली उसकी पीड़ा हमें है हम किसी व्यक्ति के लिए काम नहीं कर रहे हैं हम भाजपा संगठन के लिए काम कर रहे हैं लोकसभा के इस चुनाव में तराना विधानसभा में उज्जैन जिला ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में तराना विधानसभा से सबसे अधिक वोटो से जीत कर हमें भाजपा का संगठन को मजबूत करना है और प्रदेश एव केंद्र सरकार को मजबूत कर भारत माता को परम वैभव तक पहुंचने का कार्य करना है। यह बात नागदा-खाचरोद विधायक एवं लोस चुनाव संयोजक डा.तेज बहादुर सिंह चौहान ने स्थानीय शर्मा परिसर में आयोजित तराना विधान सभा प्रबंध समिति की बैठक में कहीं।सहसंयोजक ओम जैन ने कहा हमारी किसी व्यक्ति से नाराजगी या विरोध हो सकता है लेकिन संगठन से विरोध नहीं है हम संगठन में काम कर रहे हैं। उन्होंने उदाहरण दिया कि संगठन में 14 व्यक्ति है एक व्यक्ति के लिए हमारा 13 व्यक्तियों से विरोध नहीं है हमारा संगठन से विरोध नहीं है।कार्यक्रम में भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला ने भी अपनी बात रखी।
बैठक में विधानसभा प्रभारी अमित श्रीवास्तव ने चुनाव संचालन हेतु तराना विधानसभा में 32 समितियो के गठन की जानकारी दी और विधानसभा प्रबंध समिति घोषित की, सभी सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए।
जिसमें विधानसभा संयोजक डॉ कृष्णपाल सिंह झाला विस विस्तारक पंकज जोशी उम्मीदवार संपर्क प्रभारी वासुदेव पांडे, चुनाव अभिकर्ता नाहर सिंह पवार चुनाव कार्यालय प्रमुख जयनारायण पालोतरा, महेश शर्मा कॉल सेंटर प्रभारी राकेश गोयल राजपालसिंह झाला , वाहन व्यवस्था प्रभारी रामबाबू पाटीदार प्रचार सामग्री यशवंत आंजना प्रचार अभियान आत्माराम राठौर ,सोशल मीडिया व हाईटेक अभियान महेश चौहान,यात्रा व प्रवास विनोद कारपेंटर, मीडिया प्रबंधन शिवनारायण चांदन सतीश जायसवाल , बुथ स्तर कार्य शंकरसिंह पवार , संसाधन जूटाना व प्रबंधन राम सिंह बडाल, लेखा-जोखा दिनेश गुजरिया , न्यायिक प्रक्रिया संबंधी महेश जोशी, वीडियो वेन महेश चौहान जयराम परिहार प्रवासी कार्यकर्ता प्रहलाद जाजू , लाभार्थी संपर्क गोकुल मिस्त्री दारासिंह जाट ,सामाजिक संपर्क मदनलाल सांखला सोदानसिंह सिसोदिया , युवा संपर्क राजपालसिंह कपिल निर्मल पाटीदार, महिला संपर्क ज्योति पालोड़ चित्र वाजपेई श्रीमती सरिता पाटीदार, एससी संपर्क डॉ.मदनलाल चौहान एसटी संपर्क प्रमुख कैलाश भाटी झुग्गी झोपड़ी अभियान प्रकाश राजोरिया प्रताप भाटी विशेष संपर्क व्यावसायिक एवं सामाजिक लक्ष्मण सिंह बडाल संजय जैन राकेश अग्रवाल साहित्य निर्माण विज्ञापन बनाना व मुद्रण राजेश पाटीदार, प्रचार सामग्री एवं साहित्य वितरण नरेंद्र सोलंकी, सहित पूर्व विधायक ताराचंद गोयल जिप सदस्य ओम राजोरिया,सासंद प्रतिनिधि सुभाष जोशी वरिष्ठ नेता ललित सोमानी पूर्व विधायक रोडूमल राठौर, मंडल अध्यक्ष गण फूल सिंह गुर्जर पप्पू सिंह चंद्रावत अशोक पाटीदार आदि को जिम्मेदारियां दी गई।सांथ ही भाजपा कोर कमेटी की भी बैठक संपन्न हुई।जानकारी तराना विधानसभा मीडिया प्रभारी शिवनारायण गुर्जर एवं मिडिया प्रभारी सतीश जायसवाल ने संयुक्त रूप से दी।