उज्जैन के महादेव मंदिर में 51 लाख रुपए के नोटों का अद्भुत शृंगार किया – बुद्धेश्वर मंदिर में 1 से लगाकर 500 रुपए तक के नोटों की सजावट
दैनिक अवंतिका उज्जैन। उज्जैन के एक महादेव मंदिर में 51 लाख रुपए के नोटों से श्रृंगार किया गया।बुद्धेश्वर महादेव मंदिर ये शृंगार हुआ जिसमें 1 रुपए से लेकर 500 रुपए तक के नोटों का प्रयोग किया गया। उज्जैन शहर से 52 किलो मीटर की दूरी पर स्थित बड़नगर के पास में स्थित है। जहां हर वर्ष महाशिवरात्रि के बाद लगने वाले मेले में मंदिर में सजावट कर उत्सव मनाया जाता है। नोटों से भरी मंदिर की दीवारें, लड़ियों से सजावट मंदिर में नोटों से दीवारें भरी गई तो लड़ियां लटकाई गई। भगवान की हर चीज पर नोट से सजावट की गई थी। मुकुट भी नोटों का ही था। सबसे खास बात तो यह है कि मंदिर में इतना कीमती शृंगार किया गया लेकिन कोई सुरक्षाकर्मी तक तैनात नहीं रहता। 2021 में 7 लाख से शुरू हुआ शृंगार 2024 में 51 लाख तक पहुंच गयामंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि चार वर्ष से मंदिर का श्रृंगार नोटों से किया जा रहा है। 2021 में 7 लाख, 2022 में 11 लाख, 2023 में 21 लाख और इस बार 2024 में 51 लाख रुपए के नोट सजाए गए।