उज्जैन में आज महाकाल की बारात  निकलेगी फिर होगा महारिसेप्शन  – अनूठी पत्रिका बंटवाई, गणेश, कार्तिकेय व रिद्धि-सिद्धि दर्शनाभिलाषी – आम व खास नगर के हजारों भक्त एक जगह पर ग्रहण करेंगे प्रसादी 

 दैनिक अवंतिका उज्जैन। महाशिवरात्रि पर्व शिव-पार्वती का विवाह निपटने के बाद अब उज्जैन में मंगलवार को महाकाल का रामघाट के पास महाकाल मंडप में महारिसेप्शन होगा। इसके पहले शिव की बारात निकलेगी। आम व खास सभी हजारों की संख्या में भक्त एक ही जगह पर प्रसादी ग्रहण करेंगे।  इस आयोजन के प्रमुख वरिष्ठ समाजसेवी राजेश अग्रवाल, महाकाल मंदिर के पुजारी रमण त्रिवेदी, महेंद्र कटियार ने बताया कि नगरकोट महारानी क्षेत्र से बैंड, डीजे, ढोल, घोड़ी, बग्घी के साथ बारात नगर में घूमकर विवाह स्थल पर पहुंचेगी जहां इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत करेंगे। हल्दी, मेहंदी की रस्म होगी व पंडितों द्वारा मंत्र पढ़कर लग्न भी कराए जाएंगे। महिला संगीत भी रखा जाएगा। इसके बाद शाम से आधी रात तक चलने वाले इस महारिसेप्शन में हजारों लोग महाप्रसादी लेंगे। विवाह की पत्रिका भी अनूठी ही छपाई गई है जो नगर भर में वितरित की गई है। पत्रिका में 33 करोड़ देवी-देवता स्वागतातुर तो भगवान गणेश, कार्तिकेय, रिद्धि, सिद्धि आदि दर्शनाभिलाषी है। महाकाल का महा रिसेप्शन है तो भोजन मीनू भी खास ही होगा – इस नगर भोज में 40 से 50 हजार भक्त प्रसादी लेते हैं।  महाकाल शयन आरती भक्त मंडल के तत्वावधान में पूरा आयोजन करते हैं। – 24 वें वर्ष यह आयोजन होने जा रहा है। – मीनू सब्जी, पूरी, पुलाव, खीर, खोपरा पाक, गुलाब जामुन, जलेबी, भजिए, रायता आदि रखा गया है। – इसके अलावा गन्ने का रस, शिकंजी, लस्सी, पानी पतासे और पान के स्टाल भी रखे गए है। – इस महाप्रसादी के लिए भक्तों ने क्विंटलों से सामग्री दान की है। – जिसमें 70 डिब्बे तेल, 40 क्विंटल आटा, 10 क्विंटल आलू , 4 क्विंटल टमाटर, डेढ़ क्विंटल मटर, 5 क्विंटल चावल आदि शामिल है।  भगवान के लिए 56 भोग भी बनाए जा रहे हैं।  सोमवार दोपहर से ही 10 से ज्यादा भट्टियों का पूजन कर पकवान बनना शुरू हो गए थे। – 800 से ज्यादा लोगों की टीम महाप्रसाद तैयार करने में लगी है। 

–