Video Player
00:00
00:00
उज्जैन। बड़नगर तहसील क्षेत्र में थाना भाटपचलाना के गांव बालोदा लक्खा में खेत पर पलंग डाल सो रहे किसान की गला रेत कर की गई हत्या।
किसान का नाम किशन सिंह चावड़ा उम्र 50 वर्ष है। जानकारी अनुसार मृतक भारतीय किसान संघ बड़नगर के कार्यकारिणी सदस्य थे। मृतक के परिजनों ने बताया लहसुन की फसल की रखवाली के लिए हर रोज खेत पर सोते थे। हालांकि लहसुन चोरी नहीं हुई किसी ने अन्य कारणों से की हत्या। मौके पर पहुची पुलिस, एफएसएल, डॉग स्क्वाड जांच में जुटी है। एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार पास ही में मृतक के भाई का घर है। मृतक के दो बेटे है जो घटना के समय घर थे जांच जारी है। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेजा है और अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। सूचना सुबह खेत पर पहुँचे लोगो ने परिवार को दी थी।