श्री 1008 मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 19 से 25 मार्च दलाल बाग छत्रपति नगर इंदौर में आयोजित
इंदौर। संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज चर्या शिरोमणि आचार्य विशुद्ध सागर जी महामुनिराज।
पावन सानिध्य पूज्य मुनि विमल सागर महाराज ससंघ प्रतिष्ठाचार्य, वाणी भूषण बाल ब्रह्मचारी विनय भैया बंडा घट यात्रा जुलूस प्रथम दिवस प्रातः 7:30 बजे श्री आदिनाथ जिनालय छत्रपति नगर इंदौर से दलाल बाग, के लिए निकली।
संपूर्ण भव्य घटयात्रा में ऊंट घोड़े बग्गी सुमधुर बेंड की धुन,ढोल,नगाड़े,लवाजमो,के साथ कॉलोनी के विभिन्न मार्गो से होता हुआ दलाल बाग पहुंचा। जहां पर पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम सोपान मंडप उद्घाटन, मंडप प्रतिष्ठा तत्पश्चात अभिषेक शांति धारा पूजन एवं ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस घट यात्रा जुलूस में दिगंबर जैन समाज समाजिक सांसद के मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन ट्रस्ट अध्यक्ष केलाश चंद नेताजी कमल जैन चेलेंजर प्रकाशचंद जी जैन भुपेंद्र जैन राकेश नायक अखिलेश सोधीया अरविंद सौधीया सचिन जैन श्रीमती समता सोधीया श्रीमती मुक्ता जैन मीना जैन पद्मजा नायक आदि समाज जन उपस्थित हुए।
सभी पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र, सभी महिला मंडल अपने मंडल की ड्रेसकोड एवं अन्य महिलाएं पीली साड़ी में घटयात्रा में शामिल हो कर भक्ति करते हुए चल रही थी।
इस पंचकल्याणक महामहोत्सव मे ध्वजारोहण का सौभाग्य ह सुंदर लाल सुशील कुमार सतीश कुमार सजल ,परयुल डबडेरा परिवार को प्राप्त हुआ।