ग्राम देरीखेड़ा में चली तलवार-दराते, 10 घायल रास्ते से निकलने के विवाद में भिड़े चौधरी-मालवीय परिवार

दैनिक अवंतिका उज्जैन।
उज्जैन। खेत पर रास्ते से निकलने के विवाद में मंगलवार दोपहर चौधरी-मालवीय परिवार आपस में भिड़ गये। तलवार-दराते चलने पर 10 लोग घायल हुए है। दोनों परिवार में पांच साल से विवाद चला आ रहा है। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर क्रास प्रकरण दर्ज किया है। सभी का उपचार जिला अस्पातल में चल रहा है।
भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के सोडग़ मार्ग पर पिपलियाहामा के पास ग्राम देरीखेड़ा में चौधरी और मालवीय परिवार के खेत पास-पास बने हुए है। रास्ते को लेकर पिछले पांच सालों से दोनों के बीच विवाद चला आ रहा है। पूर्व में पटवारी द्वारा निराकरण भी किया गया था, लेकिन मामला अधर में था। वर्तमान में मालवीय परिवार ने खेत में प्याज उगाई है, वहीं चौधरी परिवार ने गेहूं बोया था। मंगलवार को चौधरी परिवार गेहूं कटाई के लिये हार्वेस्टर मशीन लेकर खेत में जा रहा था। उसी दौरान मालवीय परिवार ने हार्वेस्टर रोक ली और पहिया उनके खेत में जाने से प्याज की फसल का नुकसान होने का आरोप लगाते हुए विवाद शुरू कर दिया। कहासुनी इतनी बढ़ी कि अर्जुन चौधरी के साथ आत्माराम मालवीय, जगदीश, मुकेश, विजय, दयाराम और सुगनबाई ने मिलकर हमला कर दिया। अर्जुन की ओर से भी नानूराम चौधरी, उसका पुत्र गौतम, बड़ा भाई मोहनलाल और भतीजा नंदू चौधरी मौके पर पहुंच गये। दोनों पक्षों के आमने-सामने होने पर दराता-तलवार चल पड़े। घटनाक्रम में दोनों पक्ष के 10 लोग घायल हुए है। जिन्हे उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां दोनों विवादित पक्षों एक साथ अस्पताल पहुंचने पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। मामले की खबर मिलते ही भैरवगढ़ थाने से एसआई हेमराज यादव, शोभाराम किरार सहित पुलिसकर्मी अस्पताल आ गये। सभी को उपचार के लिये  अलग-अलग वार्ड में भर्ती किया गया है। एसआई यादव ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ क्रास प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। दोनों पक्षों के घायलों से पूछताछ कर बयान दर्ज किये गये है। दोनों एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगा रहे है। फिलहाल मामला जांच में है।

Author: Dainik Awantika