कर्नाटक पुलिस को सफलता मिली तो उज्जैन पुलिस हुई अलर्ट -शांति एक्सप्रेस में सवार था ब्यावरा-पचौर का सांसी गिरोह
दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। कर्नाटक के विद्यागिरी थाना क्षेत्र में शादी समारोह से आभूषण चोरी कर फरार हुए महिला-पुरूष की तलाश में निकली पुलिस की टीम उज्जैन रेलवे स्टेशन तक पहुंची और शांति एक्सप्रेस में सवार गिरोह को लोकेशन के आधार पर पकड़ लिया। जिसमें बच्चों के साथ महिला-पुरूष सहित 12 लोग शामिल है। कर्नाटक पुलिस ने गिरोह को जीआरपी थाने में रखा है और पूछताछ की माल बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। शादी-समारोह से आभूषण चोरी करने वाले गिरोह के पकडऩे की खबर पर उज्जैन पुलिस भी अलर्ट हो गई है।
जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौहान ने बताया कि कर्नाटक के धारवाड़ जिले से विद्यागिरी थाना पुलिस अपने यहां वर्ष 2023 और 2024 में शादी समारोह के दौरान 562.78 ग्राम सोने के आभूषण चोरी करने वालों की तलाश सीसीटीवी कैमरों और लोकेशन के आधार पर कर रही थी। उन्हे लोकेशन मिली थी कि गिरोह के कुछ सदस्य ट्रेन में सवार होकर जा रहे है। कर्नाटक पुलिस की टीम ट्रेन के उज्जैन पहुंचने से पहले यहां पहुंच गई थी। ट्रेन के रूकने पर एक कोच में सवार 4 पुरूषों, महिलाओं और कुछ बच्चों के साथ 12 लोगों को उतार गया। सभी को जीआरपी थाने लाया गया, जहां पूछताछ कर माल बरामदगी का प्रयास किया जा रह है। गिरोह ब्यावरा-पचौर का रहने वाला है। जो सांसी समुदाय का है। इस गिरोह के द्वारा पूर्व में भी शादी-समारोह के दौरान वारदाते किया जा सामने आ चुका है। गिरोह के नाबालिग भी वारदातों में शामिल रहते है। कर्नाटक पुलिस को मिली सफलता और जीआरपी थाने में सांसी गिरोह से चल रही पूछताछ की खबर नानाखेड़ा, नीलगंगा, माधवनगर और जीवाजीगंज पुलिस को लगी मिली तो वह भी अलर्ट हो गई और पिछले डेढ़ माह में हुई आठ से नौ वारदातों के संबंध में गिरोह के सदस्यों से तस्दीक करने के लिये पहुंच गई। पिछले दिनों विवाह समारोह के दौरान सबसे अधिक वारदात नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में होना सामने आई थी। जिसको लेकर नानाखेड़ा टीआई नरेन्द्र यादव का कहना था कि मामले की जांच तेज कर दी गई है। फिलहाल मामला कर्नाटक पुलिस के पास जीआरपी थाने में है। गिरोह से पूछताछ कर क्षेत्र की वारदातों का सुराग तलाशा जाएगा।