स्वास्थ्य शिविर में 145 मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया

रुनिजा। पेसिफिक मेडिकल कालेज एव हॉस्पिटल उदयपुर के द्वार खेड़ावदा मैं निशुल्क चिकित्सा परामर्श जांच एवम शिविर का आयोजन पंचायत परिसर किया गया शिविर के बारे जानकारी देते हुए महिपाल सिह ने बताया कि उक्त शिविर में डॉ. इंद्रजीत सिंह रावत, डॉ.कमलेश चौरसिया, डॉ.जितेंद्रसिंह तंवर , डॉ .इंद्रजीत सिंह रावत ,डॉ .ईश्वर सिह राठौर , दलपत सिह सिसोदिया , कालू सिह देवड़ा , डॉ छाया मौर्य , अन्नू लोहार आदि ने नेत्र रोग, अस्थि रोग , चर्म रोग , नाक , कान , गला रोग , महिलाओ से सम्बंधित रोग , वक्ष,व क्षय रोग , आदि की जांच नि:शुक्ल तथा निशुल्क चिकित्सा परामर्श जांच ओर दवाई उपलब्ध कराई गई । जिन भी लोगों को आंखों ,कान ओर अन्य परेशानियां ज्यादा थी ।जिनको आॅपरेशन की जरूरत हैं ऐसे सभी मरीजों को संस्था कि ओर से निशुल्क बस द्वारा पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भीलों का बेदला उदयपुर ले जाया गया। इस संदर्भ में डॉ. इंद्रजीत सिंह रावत ने बताया कि8 यह शिवीरी समाज सेवी राकेश पंवार , संजय धाकड़ के सहयोग से आयोजित किया गया था। शिविर को सफल बनाने में सरपंच राजेंश धाकड़ व उनकी टीम ने व्यक्तिगत तौर पर हमें सहयोग प्रदान किया। 155 मरीजों की जांच के बाद 44 मरीजों को उदयपुर ले जाया जा रहा जहां उनका इलाज होगा उसके बाद फिर से सबको घर छोड़ दिया जाएगा ।