सहारा इंडिया के एजेंट ने मौत को लगाया गले

उज्जैन। सहारा इंडिया बैंक में काम करने वाले एजेंट ने सल्फास खाकर मौत को गले लगा लिया। वह खातेदारों से परेशान होना बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की है। इंगोरिया में रहने वाले योगेश पिता गोर्वधन सोनी ने सोमवार को सल्फास की गोली खा ली थी। हालत बिगडऩे पर परिजन उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। योगेश के परिजनों का कहना था कि वह सहारा इंडिया में एजेंट का काम करता था। कुछ दिनों से उसे सहारा में पैसा जमा करने वाले लोग परेशान कर पैसा लौटाने का दबाव बना रहे थे। जिसके चलते वह डिप्रेशन में आ गया था। सहारा 8-10 साल पहले ही बंद हो चुकी है। लोगों का पैसा किश्तों में मिल रहा है, लेकिन लोग उसे पूरा पैसा एक साथ दिलाने के लिये परेशान कर रहे थे। जिसके चलते उसने जहर खा लिया था।