महाकाल श्रद्धालु टोकरी में आईफोन भूले तो सफाईकर्मी ने वापस लौटाया
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
ऐसा नहीं कि महाकाल मंदिर में ईमानदार लोग काम नहीं करते हैं। इसका ताजा उदाहरण बुधवार को उस समय देखने को मिला जब इंदौर से उज्जैन में महाकाल दर्शन के लिए आया श्रद्धालु प्रवीण अपना मोबाइल आई फोन फूल की टोकरी में डाल कर भूल गया था। दर्शन के बाद जब वह बाहर गया तो उसे मोबाइल का ध्यान आया। श्रद्धालु तुरंत मंदिर समिति के कंट्रोल रूम में पहुंचा और वहां तैनात कर्मचारी को घटना की जानकारी दी। कर्मचारी तत्काल वहां तैनात सफाई कर्मी धनंजय सांगते से संपर्क किया और सांगते ने भी अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए तुरंत ही दर्शनार्थी को उनका मोबाइल सुरक्षित वापस लौटा दिया।