रंगभरी ग्यारस पर श्रीजी में टेसू के फूलों से बने गीले रंग से होली – भक्त और भगवान होली की मस्ती में डूबे, राजभोग में चली पिचकारी
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
रंगभरी ग्यारस पर बुधवार को उज्जैन के प्रसिद्ध वैष्णव मंदिर श्रीनाथ जी की हवेली ढाबा रोड पर भक्तों ने भगवान संग खूब होली खेली। यहां ग्यारस पर टेसू के फूलों से बने केसरिया गीले रंग से पिचकारी छोड़ी गई। यह मंदिर पुष्टिमार्गीय वैष्णव मंदिरों में प्रमुख है जहां प्रतिदिन सैकड़ों वैष्णव दर्शन के लिए उमड़ते हैं। मंदिर में बसंत पंचमी से ही होली प्रारंभ हो गई थी। प्रतिदिन राजभोग आरती में मुखिया जी ठाकुर जी को अबीर व गुलाल से होली खिला रहे हैं। अभी तक यहां सूखी होली मच रही थी लेकिन बुधवार को ग्यारस से गीली होली की शुरूआत हो गई। भगवान के साथ मौजूद भक्तों पर टेसू के फूलों से बने प्राकृतिक रंगों की बौछार कर भिगो दिया। बच्चों से लेकर वृद्ध तक भगवान के साथ भक्ति रंग में रंगे नजर आए।