चार दिन में 186 वाहन चालको से वूसला गया जुर्माना
दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से यातायात पुलिस चार दिनों से नियमों का पालन करने के लिये मैदान में दिखाई दे रही है। बुधवार को यातायात डीएसपी विक्रमसिंह कनपुरिया के निर्देशन में टीआई दिलीपसिंह परिहार ने अपनी टीम के साथ तीन हूटर लगे वालों के चालको पर जुर्माने की कार्रवाई की। वहीं 26 वाहनों के कांच पर काली फिल्म लगी होने पर निकलवाई गई। 24 वाहनों पर संस्था, पद, राजनैतिक नाम की पट्टिका लगी थी, जिसे हटवाकर चालको पर कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस ने 17 मार्च से आदर्श आचार संहिता का पालन करना शुरू किया है। पहले दिन 15 वाहनों का चैक कर कार्रवाई की गई थी। 18 मार्च को 71 वाहनों को पकड़ा गया था, 19 को 47 और बुधवार को 53 वाहनों सहित चार दिनों में 186 वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है। डीएसपी कनपुरिया ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू रहने तक पुलिस का अभियान जारी रहेगा।