रातभर चले उपचार के बाद भी नहीं बची जान

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। आगर जिले के बडौद स्थित ग्राम गुराडिया में रहने वाले गोविंद पिता गवसिंह सिसौदिया 17 वर्ष ने खेत पर जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजन आगर अस्पताल से रैफर होने पर मंगलवार देर शाम उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां रातभर चले उपचार के बाद बुधवार सुबह गोविंद की मौत हो गई। नीलगंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान परिजनों ने बताया कि 3 माह पहले गोविंद के बड़े भाई की भी मौत हो गई थी। परिवार खेती किसानी करता है। कुछ माह में सिसौदिया परिवार के दोनों बेटों की मौत हो चुकी है।

Author: Dainik Awantika