भगवान का जन्म कल्याणक एवं होगा जन्माभिषेक
इंदौर। छत्रपति नगर स्थित आदिनाथ जिनालय जिनबिम्ब पंचकल्याणक महामहोत्सव में राजेश जैन दद्दू ने बताया कि शुक्रवार 22 मार्च को जन्म कल्याणक महोत्सव का उत्सव मनाया जाएगा। सुबह 5.45 बजे पात्र शुद्धि, अभिषेक शांतिधारा का नित्य पूजन होगा। 6.29 बजे से प्रभु का अवतरण (जन्म), बधाई गीत, शांति हवन, श्रीजी का पूजन एवं मुनि श्री बिमल सागर, अनंत सागर जी की प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे।
प्रात: 9 बजे इंद्र सभा एवं राज दरबार का पात्रों द्वारा नाटक के माध्यम से मंचन एवं इंद्राणी द्वारा प्रथम दर्शन सौधर्म इन्द्र द्वारा सहस्त्र दर्शन की विधि संपन्न होगी।
दिलीप जैन सचिन जैन ने कहा कि प्रात: 10 बजे दलालबाग से कालानी नगर तक विशाल जन्माभिषेक का जुलूस लाव-लश्कर के साथ निकाला जाएगा। जिसमें 51 रथ, 21 ढ़ोल, 11 घोड़े, 2 बैंड़-बाजा पार्टी सहित शहनाई रथ, ऊंट रथ, नगाड़े व लवाजमा भी रहेगा। इंद्र-इंद्राणी बग्घियों में सवार होंगे तो वहीं समाज बंधु यात्रा में नाचते-झूमते मार्ग में चलेंगे।
दलालबाग से प्रारंभ जुलूस कालानी नगर होते हुए पुन: दलालबाग पहुंचेगा जहां इसका समापन होगा। दोपहर 2 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं मुनिराज के आशीर्वचन होंगे। शाम 7 बजे महाआरती एवं 8 बजे से सौधर्म इंद्र का ताण्डव नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। शनिवार 23 मार्च को तप कल्याणक, रविवार 24 मार्च को ज्ञान कल्याणक एवं 25 मार्च को मोक्ष कल्याणक के साथ ही इस सात दिवसीय महोत्सव का समापन होगा।