सुसनेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अवैध शराब से भरा कंटेनर पकड़ा
1 करोड़ 17 लाख 67 हजार रुपए से अधिक की शराब जब्त
दैनिक अवन्तिका सुसनेर
चुनाव की घोषणा के साथ ही नेता और राजनीतिक पार्टियां साम, दाम, दंड और भेद सभी तरीके अपना कर एक दूसरे को मात देने की जुगत में जुटे हैं। इसके साथ ही चुनाव में शराब की मांग को देखते हुए शराब के अवैध कारोबारियों की गतिविधियां भी तेज हो गई हैं। हालांकि, इन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस और प्रशासन भी सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को मध्य प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की।
इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब से भरा हुआ कंटेनर और आरोपी वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया। इस अवैध शराब की कीमत 1 करोड़ 17 लाख 67 हजार 200 रुपये बताई जा रही है। दरअसल, आगर एसपी विनोद कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चला रखा है। इसी कड़ी में पुलिस ने अवैध शराब से भरा हुआ कंटेनर और आरोपी वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया। जप्त की गई शराब की बाजार कीमत एक करोड़ 1 करोड़ 17 लाख 67 हजार 200 रुपए बताई जा रही है। जबकि वाहन की कीमत 35 लाख रुपए व एक सेमसंग मोबाईल जिसकी किमत 20 हजार व नगदी 2 हजार रुपए जप्त किये हैं। कुल 1 करोड़ 52 लाख 67 हजार 200 रुपए बताई जा रही है। एसडीओपी देवनारायण यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना प्रभारी गगन बादल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया
मुखबिर की सूचना पर कंटेनर ट्रक क्रमांक आरजे 19 जि.सी 5019 का वाहन चालक जगदीश पिता प्रेम प्रकाश गौड़ जाती ब्राह्मण उम्र 25 साल निवासी मोरनावदा सोयला थाना खेडापा जिला जोधपुर राजस्थान ट्रक में अवैध रूप से शराब भरकर सोयत से सुसनेर की ओर आ रहा था। मुखबिर की सूचना पर डाक बंगले चौराहे पर नाकाबन्दी कर 10539 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई। जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब ब्लाइडर की 21 पेटी, सिग्नेचर की 22 पेटी, वन मोर की 50 पेटी, रायल चेलेंज की 302 पेटी, आॅल सीजन की 74 पेटी, मैक डोनाल्ड की 8 पेटी, रायल स्टेज की 94 पेटी, बड़ वायजर बियर केन की 450 पेटी कुल 1021 पेटियां जप्त की है। उक्त गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
इनकी रही अहम भूमिका
थाना प्रभारी गमन बादल, सूबेदार जगदीश यादव, उनि दीपक विश्वकर्मा, प्रकाश चंद्र चौधरी, सउनि एम धर्मेंद्र पाटीदार, प्र.आर. 148 उपेन्द्र गुर्जर, 171 दिलीप भाटी, 219 हरीश यादव, 215 रामसेवक मीना, आर. 263 पदम शाक्य, 58 दैवेन्द्र गुर्जर, सैनिक 1064 ईश्वर, 1025 रवीन्द्र, 1014 धर्मेन्द्र की अहम भूमिका रही।