अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, घर पर ईडी की छापेमारी
नई दिल्ली। हाईकोर्ट से गिरफ्तारी में राहत न मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम गुरुवार की शाम को अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच गई है। अरविंद केजरीवाल को आज ईडी के 9वें समन पर पेश होना था, लेकिन वह यहां नहीं पहुंचे थे।
सौरभ भारद्वाज पहुंचे सीएम हाउस
दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंच गए हैं। उन्होंने केजरीवाल के आवास में जाने की कोशिश की, लेकिन बाहर खड़े सुरक्षा बलों ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल व उनके सचिव से फोन पर बात नहीं हो पा रही है। ऐसा लगता है कि ईडी ने उनके घर पर रेड की है। आज उनको गिरफ्तार किया जा सकता है।