एक ही साथ खेल रहे थोकबंद जुआरी पकड़ाए, बस में भरकर लाना पड़ा

ब्रह्मास्त्र इंदौर। एक ही जगह लंबे समय से जुआ खेल रहे थोकबंद जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा है। 34 जुआरियों को थाने लाने के लिए बस में भरना पड़ा। डीसीपी ने जुए की शिकायत मिलने के बाद मंगलवार रात अलग टीम बनाकर भंवरकुआं इलाके में भेजी ओर पेवर्स ब्लॉक की फैक्ट्ररी में जुआ खेलने वाले करीब 34 लोगों को पकड़ा। सभी को थाने लेकर आया गया। पकड़ाए आरोपियों से दो लाख के राशि बरामद हुई है।
डीसपी महेश चंद्र को सूचना मिली थी कि गायत्री नगर में अवैध तरीके से जुआ खेला जा रहा है। जिसके बाद छत्रीपुरा, जूनी इंदौर, सराफा के पुलिसकर्मियों को भेजकर यहां दबिश दी गई। यहां पुलिस को देख जुआरी घबरा गई। पुलिस ने यहां से करीब 34 लोगों को पकड़ा है। पुलिस को जुआरियों को पकड़ने के लिए गाड़ी नहीं मिली। जिसमें एक ट्रेवल्स की बस बुलाकर सभी को थाने लेकर आया गया। पकड़ाए आरोपियों से 1 लाख 96 हजार रुपए नकद मिले हैं। सभी पर जुआ एक्ट के तह्त केस दर्ज किया गया है।

Author: Dainik Awantika