दिन में दो से तीन बार बिजली गूल होने का क्रम शुरू -शहर के कई भागों में अलग-अलग समय 15-20 मिनिट की दो से तीन कटौती हुई
दैनिक अवंतिका उज्जैन उज्जैन। गर्मी का सीजन आने के साथ ही बिजली की कटौती का क्रम शुरू हो गया है। शहर के कई भागों में अलग-अलग समय में 15-20 मिनिट की दो से तीन कटौती पिछले दो तीन दिन से जारी है। इसके चलते आम उपभोक्ता के विद्युत उपकरण प्रभावित हो रहे हैं। यही नहीं उपभोक्ता को इससे आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।शहर में पिछले तीन दिनों से विभिन्न जोन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में बिजली गुल होने का क्रम शुरू हुआ है। इसमें पूरे दिन में दो से तीन बार में करीब 1घंटे के लगभग की कटौती की जा रही है। ऐसा नहीं है कि यह किसी जोन विशेष के अंतर्गत हो रहा है। तकरीबन शहर के सभी जोन में अलग-अलग समय में अलग-अलग क्षेत्रों में ऐसा होने की जानकारी उपभोक्ता दे रहे हैं। विद्युत कंपनी से जुडे अधिकारिक सूत्र इसे लेकर कह रहे हैं कि डीपी विशेष पर ही ऐसा संभव है जोन स्तर पर ऐसी कोई कटौती सामने नहीं है। न ही खपत बढने जैसा ही मामला है। अभी तो ग्रामीण क्षेत्र की खपत कम होने से पर्याप्त आपूर्ति मिल रही है ।ऐसे हो रही कटौती-उपभोक्ताओं के अनुसार महाश्वेता जोन के ऋषिनगर में गुरूवार को सुबह 9.15 बजे के लगभग बिजली आकस्मिक रूप से चली गई, कोई 15 मिनिट बाद बिजली वापस आ गई । इसके बाद ऐसा ही क्रम दिन में दो से तीन बार विभिन्न समय पर हुआ है। शहर के पूर्व भाग में खेडापति जोन अंतर्गत राज रायल में दोपहर 12.11 बजे बिजली गई जो 15-20 मिनिट बाद आ गई। इसके बाद 2 बजे इसी क्षेत्र में बिजली चली गई । वापस लौट कर यह 2.25 बजे आई। तीसरे क्रम में एक बार फिर से 4.55 बजे बिजली गुल हो गई जो 5.13 बजे वापस आ गई।बिजली जाने के पहले पावर बढ रहा-उपभोक्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि दो से तीन बार बिजली जाने से पहले आकस्मिक रूप से पावर बढ रहा है। सामान्य रूप से चलने वाले प्रकाश के यंत्र जैसे टयूब लाईट,एलईडी, सीएफएल में प्रकाश की वृद्धि हो रही है। पंखे की गति तेज हो रही है। इसके ठीक बाद बिजली गायब हो रही है जो अधिकतम आधा घंटे की कटौती के बाद वापस आ रही है।उपकरण प्रभावित हो रहे- उपभोक्ताओं के अनुसार सबसे खास यह है कि आकस्मिक बिजली जाने से चल रहे विद्युत उपकरण पर इसका प्रभाव हो रहा है। कुछ उपभोक्ताओं के यहां एलईडी एवं मिक्सर के साथ ही टयूब लाईट खराब हुई हैं। यह बिजली जाने के समय पावर बढने के कारण होना बताया जा रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि ऐसी परिस्थिति में हादसा भी संभावित है।स्थानीय समस्या संभावित-शहर संभाग पूर्व के अतिरिक्त अधीक्षण यंत्री सतीश कुमरावत के अनुसार यह स्थानीय समस्या हो सकती है जो डीपी से संबंधित हो। हमारे पास पर्याप्त बिजली आ रही है। खपत के मान से वह काफी है। ग्रामीण क्षेत्र की हमारी खपत कम हुई है। ऐसे में शहर में सप्लाय में कटौती जैसा कोई मुद्दा नहीं है। श्री कुमरावत ने कहा कि डीपी लेबल पर कई बार छोटी मोटी समस्याओं से ऐसा संभव हो सकता है इसकी उपभोक्ता संबंधित जोन में ही शिकायत करें जिससे की डीपी की समस्या का स्थायी समाधान किया जा सके।