निगम द्वारा सम्पत्तिकर बकायादारों पर कुर्कीं वारंट एवं तालाबंदी की कार्यवाही
उज्जैन: निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार सम्पत्तिकर अमले द्वारा कर वसूली की कार्यवाही निरंतर जारी है प्रतिदिन बकाया सम्पत्तिकरदाताओं से सम्पर्क करते हुए कर वूसली की जा रही है साथ ही बड़े बकायादारों के यहां संपत्तिकर जमा करने हेतु शक्ति पत्र (कुर्की वारंट) चस्पा किए जाने एवं तालबंदी की कार्यवाही भी की जारही है।
संपत्ति कर अमले द्वारा गुरुवार को झोन क्रमांक 03 अंतर्गत श्री जियाउर्रहमान पिता अब्दुल रहेमान 53 हरिफाटक महाकाल योजना का बकाया सम्पत्तिकर 2,03,884, श्री रियाज खान, भवन क्रमांक 36 दादाभाई नौरोजी मार्ग का बकाया सम्पत्तिकर 7,20,339 होने से सम्पत्तिकर टीम द्वारा तालाबंदी की कार्यवाही की गई एवं भवन क्रमांक 53 हरी फाटक महाकाल योजना के बकाया सम्पत्तिकर के संबंध में पूर्व में की गई तालाबंदी की कार्यवाही पर भवन स्वामी द्वारा बकाया सम्पत्तिकर 2,03,878 जमा कराया गया। इसीप्रकार अन्य झोन अंतर्गत भी सम्पत्तिकर टीम द्वारा बकाया संपत्ति कर जमा कराए जाने हेतु कार्यवाही की गई।
करदाताओं से अपील
निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने शहर के सम्मानीय करदाताओं से अपील की है कि ऐसे करदाता जिन्होंने अभी तक अपना बकाया सम्पत्तिकर एवं जलकर जमा नहीं कराया है वे अपना बकाया संपत्तिकर, जलकर जमा करावे एवं कुर्की, वारंट जैसी अप्रिय स्थिति से बचे एवं शहर विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दें।