शिप्रा के घाटों पर 26 लाख दीप जलाने की तैयारियां शुरू, सीएम भी आएंगे – धार्मिक नगरी उज्जैन में एक बार फिर बनने जा रहा वर्ल्ड रिकॉर्ड
दैनिक अवंतिका उज्जैन। शिप्रा के घाटों पर 9 अप्रैल गुड़ी पड़वा पर शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव के तहत एक बार फिर लाखों दीप प्रज्जवलित करने की तैयारियां शुरू हो गई। इस बार गीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए 26 लाख दीप जलाए जाएंगे। प्रशासन ने घाटों का सफाई, रंगाई-पुताई आदि का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। निगम प्रशासन द्वारा शिप्रा नदी के अंदर जमी गाद निकलवाई जा रही है ताकि पर्व के दौरान पानी स्वच्छ नजर आए। वहीं डंपरों से घाट के आसपास जमा कचरा भी उठवाया जा रहा है। घाटों पर पेड़-पौधे भी उग आए है उनकी छटाई कराई जाएगी। वहीं घाटों को धुलवाया भी जाएगा। 25 हजार वोलिंटियर लगेंगेसंस्थाओं से संपर्क कर रहे 26 लाख दीपक लगाने से लेकर इन्हें प्रज्वलित करने के लिए 25 हजार वोलिंटियर लगेंगे। इसके लिए नगर की धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं से संपर्क किया जा रहा है ताकि उनके सदस्य इस कार्य से जुड़ सके। मुख्य आयोजन में मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे। इसको ध्यान में रखते हुए इस बार प्रशासन विशेष तैयारियां कर रहा है।