झालावाड़ा का कंजर हिरासत में आया तो खुला बाइक चोरी का राज
दैनिक अवंतिका(उज्जैन)
उज्जैन। महिदपुर स्थित गंगावाड़ी मेला इंतजाम में लगी पुलिस को बाइक चोरी में शामिल कंजर समुदाय के बदमाश की सूचना मिली तो उसे घेराबंदी कर पकड़ा। कंजर झालावाड़ का रहने वाला निकला, उसकी निशानदेही पर चोरी की बाइक बरामद की गई, वहीं साथी के साथ मिलकर की गई अन्य बाइक चोरी का भी राज खुल गया। महिदपुर थाना प्रभारी राजवीरसिंह गुर्जर ने बताया कि मेला इंतजाम में लगी पुलिस टीम को मुखबीर ने सूचना देकर बताया था कि बाइक चोरी की वारदातों में शामिल बदमाश गंगावाड़ी में दिखाई दिया है, संभवत: वह बाइक चोरी को अंजाम दे सकता है। वाहन चोर बदमाश की खबर मिलते ही थाना प्रभारी ने प्रधान आरक्षक देवकुंवर, आरक्षक मनोहर मोहरी, चंद्रभानसिंह और कैलाश के साथ मिलकर बदमाश को पकडऩे के लिये घेराबंदी की। कुछ देर में ही बदमाश को हिरासत में ले लिया गया। उसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो नाम शिवनारायण पिता रामकरण जाति कंजर 55 वर्ष निवासी अरनिया डेरा थाना उन्हेल जिला झालावाड राजस्थान होना सामने आया। उसकी निशानदेही पर महिदपुर से चोरी की गई बाइक क्रमांक एमपी 13 झेड एफ 7051 बरामद की गई। वाहन चोरी के संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी कमल कंजर के साथ मिलकर ग्राम मेकाखेड़ी से 2 माह पहले दो बाइक चोरी करना और महिदपुररोड के ग्राम सेकाखेड़ी से चोरी की गई बाइक को रास्ते में छोड़कर भागना भी कबूल कर लिया। पूछताछ में अन्य बाइक चोरी और साथी का सुराग मिलने पर उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी गुर्जर के अनुसार उसके फरार साथी कमल की तलाश में एक टीम झालावाड राजस्थान रवाना की जाएगी। वहीं सेकाखेड़ी मार्ग पर छोड़ी गई बाइक की तलाश की जाएगी। फरार कंजर कमल के हिरासत में आने पर और भी वाहन चोरी का सुराग मिल सकता है।