चिमनगंज मंडी थाना परिसर में लगा बंध पत्र शिविर
दैनिक अवंतिका
उज्जैन। आगामी होली-रंगपंचमी के साथ रमजान पर्व और लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने थाना परिसर में बंध पत्र शिविर लगाना शुरू कर दिये है। जिसमें क्षेत्र की अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों से सालभर का बाउंड ओव्हर भरवाया जा रहा है। चिमनगंज टीआई हितेश पाटिल ने बताया कि गुरूवार को थाना परिसर में शिविर आयोजित किया था। जिसमें प्रशासन की ओर से तहसीलदार रूपाली जैन पहुंची थी। इस दौरान 58 लोगों से बंध पत्र भरवाया गया है। जिसमें 50 हजार की जुर्माना राशि तय की गई है। सालभर के दौरान बंध पत्र भरने वाले व्यक्ति द्वारा अगर तीज-त्यौहार या लोकसभा की आदर्श आचार संहिता के दौरान किसी भी प्रकार का अपराध किया तो उसकी राशि जप्त गिरफ्तार किया जाएगा। बताया जा रहा है ऐसे शिविर जिले के हर थाने में आयोजित किय जायेगें। विधानसभा चुनाव से पहले भी सभी थानों में बंध पत्र शिविर आयोजित किये गयेi