काल भैरव के बाहर चल रहा निर्माण, विशाल पार्किंग बनेगी : आने वाले समय में श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर के बाहर भी इन दिनों बड़े स्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है। बताया जाता है कि मंदिर के बाहर की जमीन पर विशाल पार्किंग बनाई जा रही है। इसके अलावा अन्य निर्माण कार्य भी किए जाएंगे। इससे आने वाले समय में काल भैरव दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कई सुविधाएं मिलेंगी।
मंदिर के बाहर अभी पार्किंग की बड़ी समस्या थी। इसे देखते हुए ही शासन-प्रशासन स्तर पर इसकी योजना बनाई गई व अतिक्रमण हटाकर जमीन समतल कर यहां निर्माण कार्य शुरू कर दिए गए है। आने वर्षों में ये निर्माण पूर्ण होने के साथ ही श्रद्धालुओं को व्यवस्थित व सुरक्षित वाहन रखने की सुविधाएं मिलेगी। प्रशासन की निगरानी में ये कार्य निर्माण एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। पिछले दिनों कलेक्टर आशीष सिंह भी निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। समिति ने हाल ही में मंदिर की व्यवस्थाओं आदि के लिए यहां प्रशासक के रूप में तिवारी की नियुक्ति भी की है।