आॅटो रिक्शा में क्षमता से अधिक सवारियों का परिवहन करने पर कार्यवाई
ब्यावरा। राजगढ पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के निर्देशन एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में सर्वोच्च न्यायालय एंव पुलिस मुख्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कराने के लिए एंव दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु दिये गये निदेर्शों का अनुपालन करते हुए थाना यातायात द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पिकअप एंव लोडिंग वाहनों में सवारियों का परिवहन करने वालों और परमिट शर्तों का उल्लंघन कर आॅटो में क्षमता से अधिक सवारियों का परिवहन करने वालों को लगातार समझाईश देकर कार्यवाई किए जा रहे है कालीपीठ मार्ग में आॅटो द्वारा क्षमता से अधिक सवारियों का परिवहन कर यातायात नियम का उल्लंघन करते पाये जाने पर न्यायालयीन कार्यवाई करने हेतु आॅटो को जब्त किया गया जिसको न्यायालय में पेश किया जायेगा चुनाव तारीख ऐलान होने के बाद से आदर्श आचार संहिता पालन के संबंध में लोगों को लगातार समझाया जा रहा है । वाहन चैकिंग के दौरान 01 हूटर एंव 01 अमान्य वाहन न. प्लेट जब्त किए गये