श्री वीर हनुमान कार्तिकचौक पर  आज फाग उत्सव, भजन संध्या – गुलाब की पंखुड़ियां, हर्बल गुलाल से होली – इत्र की वर्षा, ठंडाई व फल प्रसाद वितरण 

  
दैनिक अवंतिका उज्जैन। 
स्वयं-भू प्राचीन दक्षिणमुखी श्री वीर हनुमान मंदिर कुम्हारवाड़ा कार्तिकचौक पर शनिवार शाम 7 बजे से फाग उत्सव भजन संध्या होगी। होली के भजनों पर भक्त गुलाब की पंखुड़ियां उड़ाकर एक-दूसरे को हर्बल गुलाल लगाकर होली खेलेंगे। 
मंदिर के पुजारी पंडित जस्सू गुरु महाराज, पुजारी नीलेश गुरु, पुजारी कृष्णा गुरु ने जानकारी देते हुए बताया कि होली के अवसर पर आयोजित फाग उत्सव में मंडली द्वार शाम 7 से रात 10 बजे तक तीन घंटे संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। श्री वीर हनुमान भक्त मंडल के तत्वावधान में भगवान श्री रामचंद्रजी, हनुमान जी महाराज का पूजन होगा। महाआरती की जाएगी, भक्तों पर इत्र और गुलाब के जल की वर्षा होगी, भक्तों को दूध, ड्रायफ्रूट्स की ठंडाई एवं फलों की प्रसादी का वितरण किया जाएगा।