साहेबखेडी राईजिंग मेन लाईन पंक्चर,पीएचई ने क्लेंप लगाकर बंद किए बगैर एफआईआर के अपराध के सबूत मिटाए पीएचई ने
दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र उज्जैन। उज्जैन। नगर निगम पीएचई विभाग ने बगैर एफआईआर किए ही अपराध के सबूत मिटाने का काम किया है। शासकीय संपत्ति को नुकसान के मामले में बगैर पुलिस को सूचना दिए सबूत मिटा दिए गए हैं। मामला है साहेबखेडी जलाशय के जल शोधन संयंत्र से आ रही राईजिंग मेन लाईन में कनेक्शन लेने का।गुरूवार को पीएचई विभाग ने साहेबखेडी प्लांट से आ रही राइजिंग लाइन जो के नेशनल हाइवे द्वारा 6 माह पुर्व शिफ्ट कर के दि गई लाइन पर अवैध कनेक्शन की जानकारी प्राप्त होने पर सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक लगातार कार्यवाही करते हुये पी एच ई अमले साथ 6 कनेक्शन काट लाइन पर क्लैम्प लगाकर बंद किये गये एवं सामान जब्ती की कार्यवाही की गई। उत्तर के सहायक यंत्री दिलीप नोधाने , इन्दिरा नगर टंकी ओर साहेबखेडी प्लांट उपयंत्री अभिषेक रोकड़े की उपस्थिति में प्लांट की टीम ओर इन्दिरा नगर टीम के कर्मचारी कमल, राकेश नरवरिया , पंकज , योगेश , रामेश्वर , बाबु ,रिषभ ,एवं JCB आपरेटर शिव कुमार केवट के कार्य सहयोग से यह काम किया गया। टीम की आगे अवैध कनेक्शन पर कार्यवाही जारी रहेगी।नहीं लिया जा सकता राईजिंग मेन से कनेक्शन- पीएचई विभागीय सूत्र बता रहे हैं कि राईजिंग मेन लाईन से उपभोक्ता को कनेक्शन नहीं दिया जा सकता है। यह लाईन पानी की टंकियों को भरने के काम की होती है। इस लाईन को पंचर करना शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाना तो है ही साथ ही अत्यावश्यक सेवाओं में बाधा पहुंचाने जैसा भी है। घरेलू एवं व्यवसायिक कनेक्शन के लिए सर्विस लाईन होती है उसी से कनेक्शन उपभोक्ता को दिया जाता है।नहीं की गई एफआईआर-सूत्रों का कहना है कि राईजिंग मेन लाईंन को क्षतिग्रस्त करने के मामले में पीएचई को सीधे तौर पर पुलिस में एफआईआर करते हुए कनेक्शन काटने चाहिए थे। इससे अवैध कनेक्शनों पर रोक तो लगती ही साथ ही निती नियम के तहत काम होता । वर्तमान में तो पीएचई का काम अपराध को छुपाने के लिए किए गए काम जैसा ही कहा जाएगा। यहां तक की पीएचई के जिम्मेदारों ने पुलिस को आवेदनिक शिकायत करना भी वाजिब नहीं समझा और राईजिंग मेन लाईन पर क्लेंप का पंचर जोडकर आ गए।-कल वरिष्ठ अधिकारियों से मामले में चर्चा कर अनुमति लेते हुए एफआईआर के प्रावधान की जानकारी के साथ आगे कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में ऐसा कहीं किया नहीं गया है। हां ये तो है कि राईजिंग मेन से कनेक्शन नहीं लिया जा सकता है। शासकीय संपत्ति को नुकसान भी हुआ है। स्थल पर कोई नहीं मिला।-दिलीप नौघाने, सहायक यंत्री उत्तर क्षेत्र पीएचई नगर निगम,उज्जैन