नारायणा के कृष्ण-सुदामा धाम से 24 मार्च को निकलेगा चल समारोह – ध्वज बदलेगा, 151 किलो फूल व 25 क्विंटल गुलाल से होली
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
नारायणा के श्री कृष्ण-सुदामा धाम से 24 मार्च को विशाल चल समारोह निकलेगा। जिसमें हाथी, घोड़े, ऊंट, बैंड, ढोल, ताशे, ध्वज शामिल रहेंगे। पेशवाई की निकलने वाले चलसमारोह में भगोरिया नृत्य के साथ करतब दिखाने वाले कलाकार भी प्रदर्शन करते चलेंगे।
आयोजन की जानकारी देते हुए मंगलनाथ मंदिर के पुजारी जया जितेंद्र भारती ने बताया कि संपूर्ण गांव की परिक्रमा करने के पश्चात चल समारोह मंदिर पर पहुंचकर समाप्त होगा। इसके पश्चात मंदिर के शिखर का ध्वज बदला जाएगा। दोपहर में भंडारा होगा व जिसमें हजारों लोग प्रसादी ग्रहण करेंगे। होली पर्व के अवसर पर फाग महोत्सव भी मनाया जाएगा। जिसमें 151 किलो फूलों व 25 क्विंटल गुलाल से होली खेली जाएगी। पूरा गांव रंग-बिरंगा होगा। इस पूरे कार्यक्रम के मुख्य यजमान धूर्जटेश्वर, महादेव, मंगलेश्वर महादेव मंगलनाथ मंदिर एवं लड्डू गोपाल नारायण धाम वाले है।