किसान की हत्या में पैरोल पर रिहा हुए व्यक्ति से पूछताछ -तीन से चार संदिग्ध भी हिरासत में, मिल सकता है सुराग
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
उज्जैन। ग्राम बालोदा लक्खा में हुई किसान की हत्या में पुलिस ने तीन-चार संदिग्धों के साथ पैरोल पर आये एक व्यक्ति को भी पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है। संभावना है कि जल्द ही पुलिस को हत्या में शामिल आरोपियों का सुराग मिल सकता है। उसके बाद हत्या की वजह भी स्पष्ट हो जाएगी। फिलहाल एक टीम तीन दिनों से आसपास के गांवों में ही सर्चिंग कर रही है।
बडऩगर तहसील के भाटपचलाना थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बालोदा लक्खा में 19 मार्च की सुबह खेत पर लहसुन की रखवाली करने के लिये खाट पर सोए किसान किशन पिता भैरूसिंह चावड़ा की रक्त रंजीत लाश मिली थी। किसान के सिर पर वजनी वस्तु से वार कर हत्या का अंजाम दिया गया था। प्रारंभिक जांच में पुलिस को मौके से कोई सुराग नहीं मिल पाया। खोजी डॉग भी जलोदा संजर गांव से वापस लौट आया था। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिये एक टीम गठित की थी। सूत्र बता रहे है कि पुलिस ने आसपास के गांवों में सर्चिंग करने के बाद तीन से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है, वहीं हत्या के मामले में पैरोल पर रिहा होकर आये एक व्यक्ति और उसके भाईयों को भी पूछताछ के लिये थाने पर बैठाया है। जानकारी यह भी सामने आई है कि मृतक किसान मूलरूप से बालोदा करंज का रहने वाला था और 20-25 साल पहले बालोदा लक्खा में जमीन का सौदा कर खेती किसानी करने लगा था। उसकी किसी से कोई रंजीश भी नहीं थी। मामले में टीआई आनंद भामोर का कहना था कि फिलहाल हत्या में शामिल आरोपियों और हत्या की वजह पता नहीं चल पाई है। यह जरूर है कि संदिग्धों से पूछताछ कर सुराग तलाशने का काम किया जा रहा है।