केन्द्रीय जेल पहुंचे डीजी ने कम्प्यूटर कक्ष में बैठ चैक किया रिकार्ड
दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में शुक्रवार सुबह पूरा स्टॉफ उस वक्त मुस्तैद हो गया, जब औचक निरीक्षण पर जेल डीजी गोविंद प्रतापसिंह पहुंच गये। जेल अधीक्षक द्वारा उनका अभिवादन पुष्प गुच्छ भेंट कर लिया। डीजी ने उसके बाद जेल का भ्रमण शुरू किया और कम्प्यूटर कक्ष में बैठ खुद रिकार्ड चैक किया। करीब डेढ़ घंटे व्यवस्था देखने के बाद भोपाल के लिये रवाना हो गये।
भोपाल जेल मुख्यालय में कुछ दिनों पहले जेल महानिदेशक के पद पर गोविंद प्रतापसिंह द्वारा पदभार ग्रहण किया था। उसके बाद उन्होने सभी जेलों का निरीक्षण शुरू किया है। शुक्रवार सुबह 11 बजे वह औचक निरीक्षण पर केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ पहुंचे। जेल डीजी के आने पर स्टॉफ अलर्ट हो गया। जेल अधीक्षक मनोज साहू ने उनकी अगवानी की। जेल डीजी ने पुष्पगुच्छ प्राप्त करने के बाद परिसर में बनी केंटीन, गौशाला का जायजा लिया और जानकारी ली, उसके बाद मुलाकात कक्ष में पहुंचकर व्यवस्था को देखा। ई-प्रिजन कक्ष में स्वयं कम्प्यूटर पर बैठे और रिकार्ड चैक किया। उन्होने जेल का निरीक्षण करते हुए भैरवगढ़ प्रिंट, मूर्ति कारखाना, बुनाई कारखाना देखा और बंदियों से चर्चा कर व्यवस्थाओं की जानकारी जुटाई। जेल डीजी भोजनशाला का अवलोकन करने भी पहुंचे इस दौरान भोजन की गुणवत्ता को परखा। उन्होने अधीक्षक मनोज साहू से जेल में संचालित होने वाली सभी गतिविधियों की संक्षिप्त में जानकारी मांगी और सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता रखने के निर्देश जारी किये। इस दौरान उपजेल अधीक्षक जसमनसिंह डावर, सहायक अधीक्षक सुरेश गोयल, प्रवीण कुमार मालवीय सहित स्टॉफ मौजूद रहा। दोपहर डेढ़ बजे के लगभग जेल महानिदेशक भोपाल के लिये रवाना हो गये।